पुलिस परिवार कल्याण समिति स्थापना सप्ताह के उपलक्ष में समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी का स्वागत आज कल्याण केंद्र मालवीय नगर में किया गया जहां महोदया ने लावण्या सैलून का उद्घाटन करके पुलिस परिवार के महिलाओं की कठिन जीवनशैली में से अपने लिए समय निकालने की दिशा में कदम बढ़ाया ।कल्याण केंद्र हौज़ ख़ास में महोदया ने महिलाओं को नए व्यापार के अवसर व उनके कौशल को निखारने व कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से सिंगर इंडिया के सहयोग से सिलाई कढ़ाई के कोर्स की शुरुआत का उद्घाटन किया। अध्यक्षा महोदया ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए इसके लाभ समझाए । समिति 51वी वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित लेख प्रतियोगिता में हौज़ ख़ास व मालवीय नगर के विजेताओं को महोदया ने प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया किया। अध्यक्षा महोदया ने कल्याण केंद्र मालवीय नगर में कंप्यूटर कोर्स पूरा करने वाले पुलिस परिवारों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। महोदया ने समिति के स्टाफ़ व कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने व लग्न के साथ समिति के कल्याणकारी कार्यों के आयोजन व कार्यान्वयन के लिए स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया।महोदया ने सभी सदस्यों को समिति द्वारा आयोजित कार्यों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।