PFWS Week के पहले दिन समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी कल्याण केंद्र NPL पहुँची जो उप-अध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह व टीम लीडर्ज़ ने अध्यक्षा महोदया का स्वागत किया। अध्यक्षा महोदया ने पुलिस परिवारों को सिखाए जाने वाली अंग्रेज़ी कक्षा का दौरा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया गया।अध्यक्षा महोदया ने सफलतापूर्वक कम्प्यूटर पाठ्यक्रम को सीखने वाले परिवार सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।समिति की 51वी वर्षगाँठ पर नरेला, अहाता किदारा, ज्योति नगर मॉडल टाउन व न्यू पुलिस लाइंस कल्याण केंद्रों में आयोजित लेख प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर उन्हें सम्मानित किया।अध्यक्षा महोदया ने सहयोग केयर से मौजूद श्रीमती ज्योति राठी को पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया व पुलिस परिवारों को कम्प्यूटर सिखाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही अध्यक्षा महोदया ने हिन्दी लेख प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन करने वाले शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र व उपहार से सम्मन्नित किया।