17 .01.2024
भारतीय पुलिस सेवा के 75 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के सम्मान में ,राष्ट्रीय पुलिस स्मारक,चाणक्यपुरी में PFWS द्वारा Amazon Prime videos के सहयोग से शहीदों व बहादुरी से जनसेवा में समर्पित पुलिसकर्मियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के शहीद परिवारों व जनसेवा में अदम्य साहस दिखाकर अप्रिय घटनाओं को रोकने वाले पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि,माननीय आयुक्त दिल्ली पुलिस,श्री संजय अरोरा जी ने पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवारों के साहस और धैर्य की सराहना करी|मुख्य अतिथि,मान्यीय आयुक्त,पुलिस,दिल्ली,श्री संजय अरोरा जी व अध्यक्षा,पुलिस परिवार कल्याण समिति,श्रीमती रितु अरोरा जी उपस्थित रहे।फ़िल्म जगत से विशेष अतिथि अभिनेत्री, शिल्पा शेट्टी , अभिनेता विवेक ओबेरॉय व सिद्धार्थ मल्होत्रा व फिल्म निदेशक रोहित शेट्टी व Amazon Prime से सुश्री अर्पणा जी व श्री सुशांत जी उपस्थित रहे।