पुलिस परिवार कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने समिति के सभी वरिष्ठ सदस्यों के साथअपने कार्यालय से समिति की पारदर्शिता के अनुसार त्रैमासिक समाचार पत्र जारी किया। इस समाचार पत्र में पिछले 3 महीनों में किए गए कल्याणकारी कार्यों का विवरण दिया गया।