01.01.22
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट के साथ ही पुलिस परिवार कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने जामिया हमदर्द के कुलसचिव श्री एस.एस.अख्तर के सहयोग से 200
कंबल जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को पुलिस परिवार कल्याण समिति के सहायक आयुक्त श्री पीयूष जैन व उनके सहकर्मियों की सहायता से बँटवाए। समिति पुलिस परिवार के साथ साथ जलकल्याण मे भी अपना पूर्ण योगदान रखती है।