पुलिस परिवार कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना जी ने केंद्रीय ज़िला में नारी सशक्तिकरण स्वरूप, गुलाबी पुलिस बूथ के साथ-साथ ज़िला के अन्य ८ बूथ का भी आभासी रूप से उद्घाटन किया।इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती गीता पाठक व ज़िला की उपायुक्त श्रीमती श्वेता चौहान भी मौजूद थी।माता सुंदरी महाविद्यालय, केंद्रीय ज़िला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।जहां नृत्य प्रदर्शन, गायन से समारोह को सुसज्जित किया गया। बच्चों द्वारा योग व आत्मरक्षा विधि का प्रदर्शन भी किया गया जो अद्भुत व सराहनीय था ।