02.10.2023
गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों ने चित्रकारी व नारों के माध्यम से संदेश दिया कि देश के हित पथ पर वे सदैव गतिशील रहेंगे।सभी ने बापू व शास्त्री जी द्वारा दिखाए गए न्याय व बलिदान पथ पर अडिग रहने का प्रण लिया।PFWS की ओर से आप सभी को बधाई।