PFWS-कल्याण केंद्र ,न्यू पुलिस लाइंस में दिल्ली पुलिस परिवारों द्वारा सफलतापूर्वक कंप्यूटर कोर्स पूर्ण किया गया।सहयोग केयर ,NGO के सहयोग से आयोजित इस पाठ्यक्रम की सफल समाप्ति के बाद ,समूह नायिका श्रीमती ममता गुप्ता जी व श्रीमती अल्का सिंह जी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित करे गये |सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करतेर हुए बताया कि इस कोर्स को सीखने के बाद वे नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं और छोटे-बड़े कार्य भी खुद कर सकते हैं |