समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने पुलिस परिवार कल्याण समिति के 12वे कल्याण केंद्र-न्यू कोंडली का लोकार्पण किया।इस अवसर पर समिति उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह जी व अन्य वरिष्ठ सदस्याओं के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारिगण भी मौजूद थे।पुलिस परिवार सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से 12 वे कल्याण केंद्र,न्यू कोंडली के लोकार्पण हेतु समिति को आभार व्यक्त किया।श्रीमती रितु अरोरा जी ने परिवारों के साथ वार्तालाप करते हुए कहा कि इस पहल के माध्यम से पुलिस परिवार, समिति से जुड़ेंगे व खेल-कूद,स्वास्थ्य,सांस्कृतिक, शैक्षिक व अन्य आयोजित गतिविधियों का लाभ उठा सकेंगे और साथ ही ऑनलाइन सत्र व व्यावसायिक कोर्स से लाभान्वित हो सकेंगे।समिति के 12वे कल्याण केंद्र-न्यू कोंडली के लोकार्पण के साथ श्रीमती रितु अरोरा जी ने दिल्ली पुलिस के पूर्वी ज़िला के अधिकतम परिवारों तक समिति की सेवाएँ व सुविधाएँ पहुँचाने के संकल्प को पूर्ण किया।परिवारों ने इस कदम की सराहना की व कल्याण केंद्र से जुड़ने की उत्सुकता दर्शायी।