PFWS कल्याण केंद्र-मालवीय नगर व द्वारका में Teach India के सहयोग से शुरू किये गए अंग्रेज़ी पाठ्यक्रम का आज समापन हुआ।दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों ने यह बताया कि अंग्रेजी सीखने से उनके कार्यों में मदद मिलेगी जो वे अपने बच्चो की पढाई में भी मदद कर सकेंगी |साथ ही सभी ने बताया कि उन्हें अपने राष्ट्र भाषा हिंदी पर गर्व है और हिंदी भाषा से उनकी पहचान है |अंग्रेजी सीखना उनका शौक था ,कुछ नया करने का प्रयास था |