विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई करते हुए समय आता है जब उसे अपनी योग्यता, ज्ञान,रुचि व आँकलन करते हुए करियर का चुनाव व विकल्प चुनना होता है l जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस परिवार कल्याण समिति ने करियर परामर्श से सम्बंधित कक्षा ९,१०,११,१२ के दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों हेतु ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया। विशेषज्ञ सुश्री कनिका ने बच्चों का सही करियर चुनने व विकल्पों से सम्बंधित उत्तम मार्गदर्शन किया। समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा ने भी बच्चों व उनके माता पिता के साथ विचार साझा किए। शिक्षा समिति प्रमुख डॉ कुलविंदर हुडा ने जीवन के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की बात की। उपायुक्त कल्याण शाखा श्री कुमार ज्ञानेश व समिति की पूरी टीम, सुश्री कनिका मदान का अपने समय व मार्गदर्शन हेतु व दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों का इस सत्र में भाग लेने के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हैं व आपके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करते हैं ।