आज पुलिस परिवार कल्याण समिति सप्ताह उत्सव में शालिमार बाग़ कल्याण केंद्र में रंगमंच पर मनोरंजक कार्यक्रम कठपुतली व जादू के खेल का प्रदर्शन किया गया l जहां समिति के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।समिति अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजताओं को पुरस्कृत किया।