विश्व आत्म हत्या रोकथाम दिवस की थीम “लोगों में अपने काम के ज़रिये उम्मीद पैदा करना”|इस दिन को मनाने का उद्देश्य आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के व्यवहार पर शोध करना,जागरुकता फैलाना और डेटा एकत्र करना होता हैं और इसी विषय पर चर्चा करने व जागरूकता फैलाने के लिए ने एक विशेष कदम उठाया जहां पर डॉ परमजीत (MD Psychiatry) ने दिल्ली पुलिस परिवारों को आत्महत्या के कारण, मनोदशा, पहचान व बचाव के बारे मे समझाया।