25.10.2023
अरुण जेटली स्टेडीयम में आयोजित आस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड ,पुरुष विश्व कप-2023 के क्रिकेट मैच में PFWS ने माननीय उपायुक्त , श्री संजय कुमार सैन जी व् उनकी टीम की मदद से दिल्ली पुलिस परिवार के 200 बच्चों के लिए क्रिकेट मैच देखने का विशेष आयोजन किया।सभी बच्चों ने इस विशेष आयोजन के लिए PFWS को धन्यवाद किया।गड़गड़ाती तालियों ,उत्साह व जोश से यह सिद्ध हुआ कि बच्चों ने क्रिकेट मैच का आनंद लिया। PFWS ने DDCA और BCCI का उनके विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया।क्रिकेट मैच देखने के बाद बच्चो ने दल निष्ठां व् खेल भावना का महत्त्व समझा |