समिति अध्यक्षा श्रीमति रितु अरोड़ा जी ने कल्याण केंद्र शालीमार बाग का दौरा किया व् दिल्ली पुलिस परिवारों सदस्यों के शैशिक व सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यार्थियों हेतु,Unacademy, ALS, Drishti IAS, Nirman IAS, PACE medical व IIT व अन्य संस्था के साथ हुए ज्ञापन के बारे में बताया| अध्यक्षा महोदया ने निवासियों के सभी सुझाव ध्यानपूर्वक सुने व कल्याण केंद्र पर बनने वाले एप्रॉन,सूट,पलाजों व अन्य वस्तुओं की सराहना की।साथ ही महोदया जी ने केंद्र पर भविष्य में आयोजित होने वाले सभी ऑनलाइन सत्रों की महत्ता बताते हुए निवासियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।