समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने कल्याण केंद्र द्वारका का दौरा किया व VLCC सत्र,उषा द्वारा सिखायी जाने वाली सिलायी,महिलाओं के लिए अंग्रेज़ी बोलने व वाहन चलाने जैसी विभिन्न प्रस्तावित सत्रों के आयोजन के बारे में उन्हें जागरूक किया| महोदया ने कल्याण केंद्र पर बनाए जाने वाली पोटली व क्लच की सराहना की व इन्हें बनाने वाली महिलाओं के साथ वार्तालाप कर और बेहतर बनाने के सुझाव दिए। कल्याण केंद्र में सहयोग केयर के साथ आयोजित कम्प्यूटर सिखाने के सत्र को भी महोदया जी ने सराहा व निवासियों के सुझाव सुने।