समिति अध्यक्षा श्रीमति रितु अरोड़ा जी ने कल्याण केंद्र अहाता किदारा व कौशल उत्पादन केंद्र का दौरा किया। महोदया ने केंद्र पर जूट बैग बनाने के लिए दिए जाने वाले उच्च प्रशिक्षण को सराहा। महोदया जी ने निवासियों को श्रमदान के माध्यम से अपने आसपास सफ़ाई रखने का सुझाव दिया व निवासियों के सुझावों को सुना।