30.08.2023
PFWS-कल्याण केंद्र मालवीय नगर में दिल्ली पुलिस परिवारों हेतु टाइम्स ग्रुप के सहयोग से 40दिन के अंग्रेज़ी बोलने के पाठ्यक्रम की शुरूवात की गयी।समूह नायिका श्रीमती सुमिता सिंह जी ने बताया कि अध्यक्षा महोदया की इस पहल से सदस्य अपने लिए रोज़गार के अवसर भी बना पाएँगे। समिति के उप-कल्याण केंद्र अशोक विहार में भी अंग्रेज़ी बोलने के पाठ्यक्रम की शुरूवात करी गयी।समूह नायिका श्रीमती डिम्पल बंसल जी ने सभी दिल्ली पुलिस परिवारों को अंग्रेज़ी सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।सभी ने अध्यक्षा महोदया का धन्यवाद दिया।समिति की ओर से सभी को इस अवसर हेतु शुभकामनाएँ।