29.11.23
PFWS-कल्याण केंद्र अहाता किदार में दिनांक 28.11.23 व कल्याण केंद्र हौज खास में दिनांक 29.11.23 को दिल्ली पुलिस परिवारों हेतु टाइम्स ग्रुप के सहयोग से 40दिन के अंग्रेज़ी बोलने के पाठ्यक्रम की शुरूवात की गयी। अध्यक्षा महोदया की इस पहल से सदस्य अपने लिए रोज़गार के अवसर बना पाएँगे व साथ ही अपने आप को आत्मविश्वास से परिपूर्ण महसूस करेंगे | समिति सभी को अंग्रेजी बोलने व सीखने के लिए प्रोत्साहित करती है ।सभी भागीदारों ने ने अध्यक्षा महोदया जी का इस पहल हेतु धन्यवाद दिया।समिति की ओर से सभी को इस अवसर हेतु शुभकामनाएँ।