07.05.2024
PFWS-कल्याण केंद्र,ज्योति नगर में दिल्ली पुलिस परिवार की महिलाओं हेतु singer India की मदद से कौशल विकास केंद्र , का उद्घाटन,श्रीमती रितु अरोरा जी द्वारा किया गया।अध्यक्षा महोदया जी ने बताया कि महिलायें इसे सीखकर अपने लिए नये आशाओं के क्षितिज खोल सकती हैं।समिति की सदस्याएँ भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। दिल्ली पुलिस परिवार की महिलाओं ने समिति के इस कदम के लिए अध्यक्षा महोदया जी को धन्यवाद दिया|